पंकज पटेल बगोदर का युवक भारतीय सेना में शहीद हो गया।
झारखंड के गिरिडीह जिले के अंतर्गत बगोदर प्रखंड के डोरियों का युवक अपनी काबिलियत के दम पर और अपनी घोषणाओं को बढ़ाते हुए कठिन परिश्रम से भर्ती हुआ।
भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिन हुए थे।पंकज पटेल बेहद ही मेहनती और ईमानदार थे और दो भाइयों में बड़ा भाई थे।
लोगों के पूछने से पता चला की उनकी शादी तय हो चुकी थी आने वाले होली के लग्न में उस का शादी होने वाला था इसके चलते लोगों में भरपूर उत्साह था ।
पर नियति को कुछ और मंजूर था पंकज पटेल ड्यूटी में आए हुए कुछ ही दिन हुए और उनका पार्थिव शरीर पटियाला के बैरक कैंपस में मिला।
जिससे लोगों में कोहराम छा गया इसकी सूचना भारतीय सेना को मिलते ही उनके परिजनों को बताया गया और फिर पंकज पटेल का पार्थिव शरीर 1 फरवरी बुधवार सुबह 11:00 बजे तकरीबन सम्मान पूर्वक उनके घर पहुंचाए ।
शव को देखते ही आसपास में मातम सा माहौल हो गया पंकज पटेल की इमानदारी और काबिलियत पर भारतीय सेना गर्व करती है और उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसी मंगल कामना करती है।
जय हिंद।