C.P राधाकृष्णन बने झारखंड के नए राज्यपाल 2023
कैबिनेट में हुई बैठक के दौरान कई नए फैसले लिए गए जिसमें से कई राज्य के राज्यपाल को अन्य राज्यों में स्थानांतरण किया गया है तथा अन्य के इस्तीफे को मंजूरी दी गई ।
आज के ताजी खबरों के अनुसार अन्य राज्यों में नियुक्त ने राज्यपाल निम्न है -
राज्य राज्यपाल
(1) झारखंड ------ सीपी राधाकृष्णन
(2) महाराष्ट्र ------ रमेश बैस
(3) मेघालय ------ फागू चौहान
(4) बिहार ----- राजेंद्र विश्वनाथ
इस्तीफे की मंजूरी ---महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोसीआदि तथा लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्णन मथुरा के इस्तीफे को मंजूरी दी गई।
झारखंड के राज्यपाल बने C.P राधाकृष्णन
C.P राधा कृष्ण जी का जन्म 4 मई 1957 को त्रिपुरा राज्य में हुआ इनका राजनीतिक पार्टी (BJP)यानी कि भारतीय जनता पार्टी से लगाव रहा है
इसी के साथ 12 फरवरी 2023 को झारखंड के दसवीं राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है
अब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन है तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
पूर्व कार्यरत रहे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का स्थानांतरण कर महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति किया गया है।