Breaking News

झारखंड सरकार के मंत्री से सूर्यकुण्ड धाम को विकसित करने कि मांग😱🥰

 झारखंड सरकार के मंत्री से सूर्यकुण्ड धाम को विकसित करने कि मांग


बरकट्ठा


बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलकप्पी पंचायत के मुखिया ललिता देवी एवं झारखण्ड आंदोलन कारी धीरेन्द्र पांडेय ने सूर्यकुण्ड धाम को विकसित करने कि मांग किया है। इस बाबत मुखिया ने झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकुद मंत्री हफीजुल हसन को बरकट्ठा में एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें सूर्यकुण्ड डाक बंगला रेस्ट हाउस का निर्माण, सूर्यकुण्ड नदी में चेक डैम निर्माण, पर्यटन स्थल में ठंडा पानी की व्यवस्था, कुण्ड से निकल रहे गर्म पानी को लिफ्ट कर पानी का टावर बनाकर झरना, फव्वारा द्वारा नहाने की व्यवस्था करने, सफाई कर्मी की नियुक्ति, पावर मास्ट लाइट की व्यवस्था एवं संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की मांग शामिल है। 



इधर शिलाड़ीह पंसस अमृना बीबी ने भी मंत्री को विकास कार्यो को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्राम डोंडहरा कब्रिस्तान में शेड एवं वजू खाना निर्माण, शिलाड़ीह नीचे टोला में लिफ्ट एरीगेशन निर्माण, आदिवासी विकास उच्च विद्यालय में खेल मैदान निर्माण समेत अन्य कई मांगे शामिल है।