कुड़मी आक्रोश महारैली को लेकर बगोदर में की गई बैठक
कुड़मी आक्रोश महारैली को लेकर बगोदर में की गई बैठक
आज दिनांक 27/05/2023 दिन शनिवार समय 11:00 बजे दिन को आगामी 29 अक्टूबर को कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित विशाल कुड़मी आक्रोश महारैली की सफलता हेतु बगोदर प्रखण्ड के पंचायत कुसमर्जा के भागलपुर में एक बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष श्री कुंजबिहारी महतो की अध्यक्षता में रखी गई जिसका संचालन मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष श्री तेजो महतो ने की ।
इस बैठक में छोटन प्र छात्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कुडमी को अनसुचित जनजाति की दर्जा देना ही होगा और हमारी भाषा कुडमाली को आठवी अनुसुचि में शामिल करना होगा ।हमें अपनी हकमारी के खिलाफ सचेत ढंग से सामूहिक रूप लडना हैं, यह लडाई आनेवाली पीढी की है।वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी बातों को रखा और सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि 29/10/23 को आयोजित कुड़मी आक्रोश रैली को ऐतिहासिक बनाते हुए मोरहाबादी मैदान में दस लाख कुडमियों का महाजुटान होगा । अगर इसके बावजूद राज्य सरकार और केन्द्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो एक माह बाद 29 नवंबर 2023 को 72 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जायगी जिसकी सारी जवाबदेही राज्य और केन्द्र सरकार पर होगी ।
इस बैठक में मुख्य रूप से कुविमो महासचिव रामचन्द्र महतो कुविमो जिलाध्यक्ष निरंजन महतो कुवियुमो जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो जिला संरक्षक छोटन प्र० छात्र मुखिया झरी महतो दिनेश महतो धर्मदेव महतो कैलाश महतो जीबाधन महतो भागीरथ महतो कोकिल महतो टिको महतो कैला महतो बैजनाथ महतो जगलाल महतो उतिम महतो आदि दर्जनों लोग सामिल हुए ।
जय कुड़मी !