Breaking News

पांचवीं एसडीपीएस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राजगंज के बड्स गार्डन स्कूल का शानदार प्रदर्शन

 धनबाद 


पांचवीं एसडीपीएस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राजगंज के  बड्स गार्डन स्कूल का शानदार प्रदर्शन



 14 वर्ष वर्ग फुटबॉल में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर जीता


धनबाद :मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स के अंतर्गत स्पोर्ट्स एंड डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन इंडिया  के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन दिवसीय पांचवी एस डी पी एफ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2023 का आयोजन दिनांक 28 मई से 30 मई 2023 तक किया गया था।

 जिसमें झारखंड और मध्य प्रदेश के अलावे छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, देहरादून, उड़ीसा ,तेलंगाना, उत्तराखंड एवं हरियाणा के स्कूलों एवं क्लब की टीम ने विभिन्न प्रकार के खेलों में हिस्सा लिया था।जिसमें झारखंड की ओर से पूर्व में ही चयनित बड्स गार्डन स्कूल राजगंज की 14 वर्ष आयु वर्ग में बालक फुटबॉल की टीम ने भी हिस्सा लिया था । धनबाद के राजगंज की बड्स गार्डेन स्कूल की फुटबॉल टीम ने अपने फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के टीम के साथ 2-3 के स्कोर से मैच हारकर फाइनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया,एवं सिल्वर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।बड्स गार्डन स्कूल की ओर से टीम कोच स्कूल के पीटीआई टीचर दीपक कुमार थे और टीम में कप्तान के रूप में प्रकाश मरांडी एवं अन्य खिलाड़ी के रूप में अनिमेष महतो ,आशीष कुमार, प्रसनजीत मरांडी, रूपेश कुमार, शिव कोल, विजय मरांडी, अविनाश सिंह, मनीष कुमार, सुमित कुमार, कृष्ण कुमार, मोहित कुमार, अजय महतो, सचिन कुमार व वीरेंद्र टूडू शामिल थे ।इस मैच में फाइनल में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए बड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ,चेयरमैन ए के पाल के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल की टीम को शुभकामनाएं दी हैं और इसे गर्व का अवसर बताया है।ज्ञात रहे आज से 5 दिन पूर्व ही बड्स गार्डेन स्कूल की 14 वर्ष बालको की टीम अपने कोच के साथ चंबल एक्सप्रेस से धनबाद से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी और वहां पर विभिन्न राज्यों के कुल 180 स्कूलों एवं क्लब ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया था।