बसरियाटांड में बड़े धूमधाम से होली महापर्व नाचते गाते हुए मनाया गया🥳🤩🤩🇮🇳
बसरियाटांड में बड़े धूमधाम से होली महापर्व नाचते गाते हुए मनाया गया🥳🤩🤩🇮🇳
बसरियाटांड, हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड का एक छोटा सा गांव बसरियाटांड जहां के युवाओं में उमंग और उत्साह कूट-कूट के देखने को मिला।
इस पावन होली महापर्व के अवसर पर यहां के लोगों ने एकता होकर जो गांव 3 टोला ( बसरियाटांड मैन टोला, बारेबारी टोला, ऊपर टोला ) में बटा हुआ है ।
यहां के युवाओं ने तीनों टोला की सहमति से युवाओं ने होली में रंगों का जुलूस निकालने का नियोजन किए और इस जुलूस को और रंगीन बनाने के लिए डीजे साउंड भी उपलब्ध करवाएं । 8 मार्च के सुबह 10:00 बजे जुलूस का आरंभ किए।
इस जुलूस में शामिल हुए व्यक्तिगत निम्न है
जागेश्वर महतो , हीरालाल महतो, विनोद ठाकुर ,मुनीलाल,
राजू ठाकुर ,सुरेश कुमार, लखन ठाकुर ,प्रकाश महतो ,लखन पंडित ,मुन्ना महतो , चतरू कुमार, बसंत कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार व अन्य।
इस जुलूस में महिला गन भी शामिल हुए जिनमें से अनिता कुमारी, डोली कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी ,विमला कुमारी इत्यादि।
जुलूस में शामिल लोग एक दूसरे को रंग अबीर तो कभी गुलाल लगाते हुए नजर आए और गले भी मिले।
सबने जुलूस में नाचते गाते पूरे गांव बसरियाटांड का भ्रमण कर लोगों को एकता में शामिल करने का प्रयास किया गया।
आपका गांव बसरियाटांड