खटैया पथलडीहा पहाड़ में रामनवमी के शुभ अवसर पर ब्राह्मण एवं संतो के द्वारा नवरात्रा किया गया।🔥😘
श्री प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी खटैया पथलडीहा पहाड़ में रामनवमी के शुभ अवसर पर ब्राह्मण एवं संतो के द्वारा नवरात्रा किया गया एवं अयोध्या से आए आदर्श रामलीला मंडली के द्वारा नौ दिनो तक प्रभु श्री राम का लीला को मंचन किया गया ।
और अष्टमी एवं नवमी के दिन हजारों हजार की संख्या में सभी श्रद्धालु भक्त प्राकृतिक हनुमान जी की दर्शन करने एवं मेला मे घूमने के लिए आऐ हैं ।
बगोदर विधानसभा के विधायक श्री विनोद कुमार सिंह जी बहुमूल्य समय निकालकर मेला में उपस्थित हुए ।रामलीला के अंतिम दिन में विकास समिति के अध्यक्ष श्री महेश मिश्रा के द्वारा सभी स्थाई कमिटी के पदाधिकारी गण एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों को साथ में रामनवमी पूजा महासमिति के सभी पदाधिकारियों को एवं सभी सदस्यों को स्वयं सेवक साथियों को पुष्प माला पहना कर के सभी को सम्मानित किया गया I अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महा रामनवमी पूजा कार्यक्रम को एवं रामलीला कार्यक्रम को समापन किया गया ।
मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित स्थाई कमेटी के अध्यक्ष श्री महेश मिश्रा पूजा महासमिति अध्यक्ष महेंद्र राउत सहदेव मिर्धा कोषाध्यक्ष जानकी महतो प्रधान स्वयंसेवक घनश्याम प्रसाद मेहता सह सचिव डॉ भुनेश्वर रजक मीडिया प्रभारी रघु कुमार सोनी महादेव साव उप कोषाध्यक्ष महेश स्वर्णकार सह सचिव यदुनंदन प्रसाद औरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष महेश कुमार महतो कुसमर्जा पंचायत के मुखिया चिंतामणि महतो कृष्णा कुमार सोनी जागेश्वर पटेल दिनेश महतो सागर गिरी रामजीत महतो राजू विश्वकर्मा संजय पटेल एवं संत समाज से उपस्थित संजय पांडे सीताराम मिश्रा रामचंद्र स्वर्णकार सरजू स्वर्णकार जगदीश गिरी किशोरी गिरी सुखदेव स्वर्णकार एवं सभी पदाधिकारी गण सदस्य सह सभी ग्रामीण के माताएं बहने नौजवान बुजुर्ग लोग लोग उपस्थित थे ।