Breaking News

विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर पंचायत भवन में जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन💧💧💧

विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर पंचायत भवन में जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


विष्णुगढ़

जन सेवा परिषद द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार को अपराह्न दो बजे गोविन्दपुर पंचायत भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण का उद्घाटन उपप्रमुख सरयू साव ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पंचायत के सभी घरों तक पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है। अब सबों का दायित्व बनता है कि इस योजना का रख रखाव बेहतर तरीके से किया जाए। 

ट्रेनर जन सेवा परिषद के परियोजना प्रबंधक लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। कहा कि पारंपरिक कुआं अथवा चापानल के पानी की गुणवत्ता में काफी गिरावट हुई है। 

जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे जलजनित रोगों में कमी आएगी। रख रखाव को लेकर बताया कि सभी गांवों में वीडब्लूएससी का गठन किया गया है। 

जिसमे जल सहिया कनेक्शन शुल्क के तौर पर 310 रुपए तथा प्रतिमाह जल कर के रूप में 62 रूपये संग्रह करेंगी। प्रशिक्षण में जल सहिया को राशि का हिसाब किताब रखने, समिति का नियमित बैठक करने के अलावा प्लास्टिक थैला का बहिष्कार, नियमित शौचालय का उपयोग करके स्वच्छ गांव तो स्वस्थ ग्रामीण के स्लोगन को साकार करने की बात कही गई। 

प्रशिक्षण में जल सहिया ममता देवी, रिंकी देवी, सरस्वती देवी सहित कई ग्रामीण शामिल हुए।