Breaking News

विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत करगालो गांव में चल रहे अवैध आरा मिल के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।

 वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सघन छापामारी कर अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त 



 हजारीबाग वन प्रमंडल पदाधिकारीयों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत करगालो गांव में चल रहे अवैध आरा मिल के विरुद्ध छापामारी कर स्थल से विभिन्न प्रजाति के लकड़ी बरामद किया गया एवं जेसीबी से आरा मिल सेट को नेस्तनाबूद किया गया मशीन उपकरण का कई सामान बरामद किया गया। 

जब्त किए गए लकड़ी आरा पति प्लेट अन्य उपस्कर को वन क्षेत्र कार्यालय सरिया बगोदर परिसर में पहुंचाया गया।

 इस संबंध में करगालो निवासी नवरत्न साव के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 42 एवं बिहार कास्ट चिरान विनियमन अधिनियम 1990 की धारा 9 10 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

बताते चले कि इसके पूर्व भी 05 अन्य मुकदमा दर्ज किया गया है तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से इनकी गिरफ्तारी वारंट निर्गत हेतु कार्रवाई की जा रही है छापामारी दल में मुख्य रूप से अंशु कुमार हिरामन कुमार रजा अहमद संजीत वर्मा रंजन कुमार भुनेश्वर मंडल सोमनाथ मोदक देव नारायण दास रवि कुमार वनरक्षी समेत कई मौजूद थे।