विष्णुगढ़ के हाई स्कूल मैदान में अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, पेनाल्टी से खरकी की टीम बनी विजेता🔥🔥🔥🤩
विष्णुगढ़ के हाई स्कूल मैदान में अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, पेनाल्टी से खरकी की टीम बनी विजेता
विष्णुगढ़।
विष्णुगढ़ हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे सांसद जयंत सिन्हा द्वारा प्रायोजित अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट में विष्णुगढ़ की 21 तथा टाटीझरिया प्रखंड की तीन टीमें मिलाकर कुल 24 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच टाटीझरिया बनाम खरकी टीम के बीच खेला गया।
जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के तहत खरकी की टीम दो गोल से विजेता बनी। दूसरे सत्र का मैच धरमपुर बनाम करगालो की टीम के बीच खेला गया। जिसमें धरमपुर की टीम एक गोल से विजयी रही।
दो टीमों से विजेता बनी टीम खरकी बनाम धरमपुर टीम का मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमें खेल की समाप्ति तक एक भी गोल नहीं कर सकी। अंत में निर्णायक मंडली द्वारा पेनाल्टी शूटआउट से मैच परिणाम तय करने का फैसला लिया गया। जिसमें दोनों टीमों को पांच-पांच गोल करने का मौका मिला। इसमें भी दोनों टीमें बराबरी पर रही। रिवाइज पेनाल्टी में खरकी की टीम एक गोल से विजेता बनी।
शनिवार को सिरैय बनाम भेलवारा, नवादा बनाम अलपीटो, विष्णुगढ़ बनाम गोविन्दपुर तथा सारूकुदर बनाम बकसपुरा की टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
फाइनल की विजेता टीम को जिलास्तरीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिपिन सिन्हा, मिथिलेश पाठक, मंडल अध्यक्ष केबी मंडल, नारायण महतो, रामजतन स्वर्णकार, गौरव सिन्हा, गंगाधर महतो समेत कई खेलप्रेमी मौजूद थे।