हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
■उपायुक्त द्वारा चयनित उम्मीदवारों के बीच किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण।
■बाल संरक्षण इकाई में संविदा
आधारित 8 पदों पर हुई नियुक्ति, सभी चयनित कर्मी 15 दिनों के अन्दर दें अपना योगदान : उपायुक्त
हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएसएस शताब्दी मजुमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो उपस्थित थे। उपायुक्त महोदया ने चयनित कर्मियों को शुभकामना देते हुए कहा कि, आप अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग एवं सवेदनशील रहें तथा अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन ससमय करें।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई अन्तर्गत संविदा के आधार पर संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख), परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, आंकड़ा विश्लेषक, लेखापाल, साहयक-सह-डाटा इंट्री आपरेटर एवं आउटरीच कार्यकर्ता के कुल-8 पदों पर जिला स्तरीय विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था। इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन की प्रक्रिया पुरी की गई। उन्होंने सभी चयनित उम्मीदवारों को 15 दिनों के अन्दर संबंधित कार्यालय में योगदान करने का निदेश दिया है।
इस अवसर पर विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, सहायक-सह-डाटा इंट्री आपरेटर सतीश कुमार रजक, कम्प्यूटर आपरेटर विजय कुमार दास, मुक्ति डालिम कुजूर उपस्थित थी।