Breaking News

मेगा जनसुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण अभियान, के तहत अचलजामू के पुराने भवन में महिला मंडल को संबोधित करते बैंक अधिकारी तथा मुखिया 🔥🔥

मेगा जनसुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण अभियान


विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा जनसुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण अभियान के तहत उपस्थित महिला मंडल को जागरूक करने कि कोशिश कि गई।

उपस्थित अधिकारियों ने इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री 
जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सारी बातें लोगों के समक्ष प्रस्तुत किए।

बैंक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में एक लाभुक को 
सालाना अपने आय का मात्र 20 रूपया खर्च कर लाभुक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं वही
436 रूपया सालाना जमा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। 


इस दोनो बीमा में लाभुक की किसी वस एक्सीडेंट अथवा अन्य कारणों से मृत्यु हो जाती हैं तो इसके बीमा के तहत
लाभुक को 2 लाख तक की राशि राहत के तौर पर उपलब्ध कराई जाती हैं।