उपायुक्त नैंसी सहाय ने कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की
कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक
हजारीबाग कृषि, पशुपालन, बागवानी, आत्मा आदि विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों, पशुपालकों सहित अन्य कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कृषि व संलग्न क्षेत्र के माध्यम से किसानों को जोड़ कर किसानों उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाभुकों के चयन में पारदर्शिता लाने, उनको समय समय पर इन क्षेत्र के नवीनतम तकनीक के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित कर जागरूक करने एवं योजना के लाभुकों की सतत निगरानी कर विभाग से जोड़ कर रखने को कहा।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुखाड़ राहत योजना की राशि भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने सहित आवश्यकता का आकलन कर विभाग से आवंटन मांग करने को कहा। केसीसी के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बैंको के साथ समन्वय करते हुए आवेदन का निष्पादन करने एवम योजना से और किसानों को जोड़ने के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए पशुपालन अधिकारी को पशुओं के सप्लायर को ज़िला में सही गुणवत्ता और तय मानक वाला पशु उपलब्ध कराने के लिए पहल करने का निर्देश दिया।
बागवानी विभाग को मानसून से पूर्व समाहरणालय, परिसदन, सरकारी आवास आदि सरकारी भवन परिसर में अर्बन फार्मिंग योजना के तहत् फलदार, औषधीय पौधा का रोपण कराने को कहा। आत्मा को गोबरधन योजना के तहत् अपशिष्ट प्रबंधन हेतु गोबर व बायो गैस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप आदि कराने का निर्देश दिया। मोटा अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का चयन कर उत्तम किस्म का बीज वितरण हेतु पूर्व से तैयारी कर लेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। साथ ही कृषि क्षेत्र में ज़िला में संभावनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार व ज़िला प्रशासन स्तर से डीएमएफटी मद से दी गई योजना को निरंतर मॉनिटरिंग कर योजना की सफ़लता सुनिश्चित करने को कहा।