Breaking News

उपायुक्त ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में उत्तीर्ण हुए सभी सफल अभ्यार्थियों को दी बधाई व शुभकामनाएं

 उपायुक्त ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में उत्तीर्ण हुए सभी सफल अभ्यार्थियों को दी बधाई व शुभकामनाएं



हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने 10वीं के परिणाम घोषित होने के उपरांत जिले के तमाम सफल अभ्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।उपायुक्त ने कहा कि आज पूरे जिला को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है,जिसके लिए विशेष रूप से सभी छात्र छात्राओ को बधाई देती हूं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई दी।हजारीबाग की बेटियों ने राज्य भर में बेहतर प्रदर्शन किया है। मैट्रिक परीक्षा के झारखंड टॉप- 10 में हजारीबाग की छह छात्राएं शामिल हैं। इनमें इंदिरा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू हाइस्कूल की पांच छात्राएं है। राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाली दीक्षा भारती को 97.6 प्रतिशत, छठा स्थान पानेवाली निशा गुप्ता व सोनाली कुमारी को 97 प्रतिशत और सातवां स्थान पानेवाली सोनाली कुमारी व मैट्रिक परीक्षा में सफल इंदिरा गांधी नीरजा कुमारी को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं, राज्य भर में सातवां स्थान पानेवाली वर्षा कुमारी अमृतनगर हाइस्कूल, हजारीबाग की छात्रा है,उसे भी 97 प्रतिशत अंक मिले हैं।