Breaking News

हज़ारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान से सम्पन्न हुआ टेबल टेनिस टूर्नामेंट।

 हज़ारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान से सम्पन्न हुआ टेबल टेनिस टूर्नामेंट।



हज़ारीबाग़ टेबल टेनिस संघ और स्वदेशी नेक्स्ट के संयुक्त तत्वाधान से दो दिवसीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मैं सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी विवेकानंद सिंह, संघ के महासचिव भैया मुरारी सिन्हा, उपाध्यक्ष अनुप राजेश लकड़ा, अंतराष्ट्रीय अंपायर रविन्द्र कुमार, कोच ज्योति यादव, रोजर नाईट इत्यादि उपस्थित थे।अंडर 11 ग्रुप में प्रथम राजवीर गोयल, द्वितीय अनुराग कुमार और तृतीय स्थान ओम प्रकाश ने प्राप्त किया।



 अंडर 13 ग्रुप में प्रथम मुकुंद बादल, द्वितीय अर्णव अग्रवाल और तृतीय स्थान पदनाभन कुमार ने प्राप्त किया। अंडर 15 ग्रुप में प्रथम अनीस, द्वितीय चिन्मय चौधरी और तृतीय स्थान पुण्डरी ने प्राप्त किया। अंडर 17 ग्रुप प्रथम शुभम कु सिन्हा, द्वितीय स्थान सामिल कशिवाल ने प्राप्त किया। अंडर 19 ग्रुप में प्रथम अनमोल राज, द्वितीय स्थान आदित्य कु और तृतीय स्थान श्लोक राज ने प्राप्त किया।साथ में डीएवी विद्यालय विजेता टीम,जेवियर विद्यालय उपविजेता और डीपीएस दूसरा उपविजेता रही।



 टीम महिला में विजेता अन्वी गोयल और शैली नेहाल रही। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। रूचि कुजुर ने अपने सन्देश में कहा की हेमंत सरकार भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद कर रही है आगे भी टेबल टेनिस के लिए मैं आपकी मदद करती रहूँगी। रूचि कुजुर ने खिलाड़ियों से कहा की आप खेल में मेहनत करो सरकार से जितना मदद हो सकेगा करने की कोशिश करुँगी।मंच संचालन अनुप राजेश लकड़ा ने किया।